Sunday, 19 July 2020

सफर जारी रखो

जिंदगी है एक बड़ा इम्तिहान  ,
इसमें बैठने की पूरी तैयारी रखो ।
चलना नहीं आसान फिर भी सफर जारी रखो ।

अंधेरों ने हमें हरदम डराया है ,
इनसे लड़ना जुगनुओं ने सिखाया है ।
सिर्फ ताकत नहीं हौसला जरूरी है ,
नन्हें से दिये ने यह पाठ पढ़ाया है ।
कमजोरियों को हरा दाँव एक भारी रखो ।
चलना नहीं आसान फिर भी सफर जारी रखो ।।

असफलता ,निराशा बार - बार तुम्हें घेरेंगे,
आगे बढ़ने के अवसर अक्सर मुँह फेरेंगे ।
आड़े आयेंगी  तेरे आगे हजारों चुनौतियाँ  ,
बाधाएँ मन में अविश्वास के भाव भरेंगे ।
लड़ना है इनसे डटकर उम्मीद सारी रखो ।
चलना नहीं आसान फिर भी सफर जारी रखो ।।

डॉ. दीक्षा चौबे , दुर्ग ,छत्तीसगढ़





No comments:

Post a Comment