आज खाली बैठे दो माह हो गये थे , रामू बड़ी निराशा के साथ अपने ठेले को देख रहा था । उसके मटर चाट और पापड़ी भेल का ठेला प्रसिद्ध था । शाम होते ही उसके ठेले पर भीड़ उमड़ पड़ती थी । महीने के बीस - पच्चीस हजार आराम से कमा लेता था । कोरोना के कारण काम बंद हो गया , जमा पूँजी भी कब तक चलेगी , अब उसे चिंता हो रही थी । तभी उसने अपने दोस्त जिसका चाट , गुपचुप का ठेला था उसे सब्जियाँ बेचते देखा । रामू के मन में भी उम्मीद की किरण जाग उठी । उसने देखा कि उसके मोहल्ले के लोगों को दूध लेने मुख्य सड़क तक जाना पड़ता है । रामू ने दूध के पैकेट बेचना शुरू कर दिया और उसे अच्छी आमदनी होने लगी ।
यदि हम उम्मीद का दामन थामे रखें तो जीवन में आने वाली हर कठिनाई से लड़ सकते हैं , रामू ने यह समझ लिया था ।
स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग ,छत्तीसगढ़
Mgm casino bonus codes | DMC
ReplyDeleteMgm casino 제천 출장안마 bonus codes. It's a no deposit 공주 출장샵 bonus. The code is MGM Casino Code. The 포천 출장안마 Mgm Bonus Code is MGM 의왕 출장마사지 Casino Code. The Mgm Casino Code is MGM Casino 안양 출장안마